रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ऐसा रिकॉर्ड कि आप भी सोचोगे ये कैसा रिकॉर्ड है, बस हंसना मत

Rohit Sharma Record: एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण का आखिरी मैच आज भारत और बांग्लादेश के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 194 रन बनाकर एशिया कप 2023 में टॉप स्कोरर की लिस्ट में टॉप 5 में थे। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 के आखिरी मैच में वह बिना खेले पवेलियन लौट गए। बांग्लादेश के लिए आज वनडे में डेब्यू कर रहे तंजीम शाकिब ने रोहित को अपना शिकार बनाया और पवेलियन भेजा। इसके साथ ही शून्य पर आउट होने के बाद रोहित के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ गया।

वनडे एशिया कप (Asia Cup 2023) में रोहित शर्मा तीसरी बार शून्य पर आउट हुए हैं। इसके साथ ही वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले संयुक्त पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले एशिया कप में चार खिलाड़ी 3-3 बार डक आउट हो चुके हैं। जिसमें बांग्लादेश के दो और पाकिस्तान तथा श्रीलंका के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं। जबकि रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में कुल 15 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। रोहित शर्मा का इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ लगातार तीन अर्धशतक लगाए।

Sharing Is Caring: