Virat Kohli, Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण का आखिरी मैच आज भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच गई है। ये मैच भारत के लिए महज औपचारिक है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जबकि इस मैच में विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है। इस मैच में विराट कोहली खिलाड़ियों को पानी पिलाने के लिए मैदान पर आए। इस दौरान कोहली ने कुछ ऐसा किया जो वायरल हो गया।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में विराट कोहली को आराम दिया गया है। कोहली अब 17 सितंबर को एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका (IND vs SL Final Asia Cup 2023) के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। इस मैच में जब कोहली खिलाड़ियों को पानी पिलाने के लिए मैदान पर आए तो वो अलग अंदाज में गोल करके मजे ले रहे थे।विराट कोहली अक्सर मैदान पर कभी डांस करते तो कभी मस्ती करते नजर आते हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैन्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Virat Kohli while carrying drink 😂😂#AsiaCup2023 #INDvsBAN#EngineersDay #EngineersDay2023 #PAKvsSL #MarkAntony #INDvsBAN #AsiaCupFinal #TejRan #DelhiRains Arnab #EmergencyAlert #Jawans #BabarAzam #NuhViolence pic.twitter.com/XLJIy4rSlu
— 99notout. (@0zerokaran) September 15, 2023