South Africa ODI Record: इस समय वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिससे दोनों टीमें अपने आप को वर्ल्ड कप 2023 के लिए मजबूत हो कर तयारी कर सकें। इस सीरीज का चौथा मैच कल यानि 15 सितम्बर को खेला गया था। इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसकी दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमिओं के अंदाजा भी नई लगाया होगा जी हाँ, कल खेले गए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के चौथा मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 416 रन ठोक डाले। साउथ अफ्रीका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने कमाल की पारी खेलकर 83 गेंदों पर 174 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 13 छक्के निकले। जबकि धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 45 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद रहे। इसी के साथ साउथ अफ्रीका के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने वनडे क्रिकेट में 7वीं बार 400 रन का आंकड़ा पार किया है। यह वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार है। साउथ अफ्रीका के अलावा भारत ने 6 बार ये उपलब्धि हासिल की है। जबकि इंग्लैंड ने 5, ऑस्ट्रेलिया ने 2 और श्रीलंका ने दो बार यह आंकड़ा पार किया है। हालाँकि, दक्षिण अफ़्रीकी टीम के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
![Heinrich Klaasen ODI Record [PC: Google Images]](https://thefreehit.com/wp-content/uploads/2023/09/Heinrich-Klaasen-ODI-Record-PC-Google-Images-1000x563.webp)
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत शानदार रही। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और रेजा हेनरिक्स ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। डी कॉक 64 गेंदों में 45 रन और रेजा हेनरिक्स 34 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए. वान डूर डुसेन ने 65 गेंदों में 62 रन बनाए। लेकिन इसके बाद हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर के बीच 5वें विकेट के लिए 222 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। आखिरी गेंद पर हेनरिक क्लासेन आउट हुए. वहीं डेविड वॉर्नर 45 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद लौटे।