Jasprit Bumrah News: श्रीलंका टीम की 1996 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे महान तेज गेंदबाज चामिंडा वास (Chaminda Vaas) का मानना है कि अपने करियर को आगे बढ़ाने और चोटों से बचने के लिए जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज को क्रिकेट के तीनों प्रारूप नहीं खेलना चाहिए। चमिंडा वास ने यह भी कहा कि भारतीय चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को बहुत सावधानी से बुमराह के कार्यभार प्रबंधन को संभालने के लिए सही प्रारूप का चयन करना चाहिए और उसके अनुसार रणनीति तय करनी चाहिए।
चामिंडा वास ने शुक्रवार को कहा, बुमराह जैसे खिलाड़ी का बॉलिंग एक्शन अलग होता है और ऐसे टैलेंट वाले बॉलर को हमें संभालकर रखना चाहिए। ऐसे गेंदबाज सभी फॉर्मेट में नहीं खेल सकते। हमें उचित प्रारूप देखना चाहिए और उसके अनुसार उनकी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। चामिंडा वास ने बुमराह जैसी अनोखी प्रतिभा को सुरक्षित रखने की बात करते हुए कहा कि ऐसे खिलाड़ी का ख्याल रखना जरूरी है जिसके पास इतना अपरंपरागत गेंदबाजी एक्शन हो। उन्हें लगता है कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली विश्व कप में भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी करेंगे।
बयान से मचाई सनसनी
![Rohit Sharma & Virat Kohli [PC: Google Images]](https://thefreehit.com/wp-content/uploads/2023/09/What-time-is-the-cutoff-time-PC-Google-Images-1000x563.webp)
चमिंडा वास ने कहा, हम सभी जानते हैं कि विराट एक विशेष खिलाड़ी हैं और वह पिछले एक दशक से जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं वह असाधारण है। मुझे विश्वास है कि रोहित भी भारत के लिए अपना 100 प्रतिशत देंगे। सभी फैंस इन दोनों खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का इंतजार कर रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वह भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे।