अब भारत में नहीं होगा IPL 2024, साउथ अफ्रीका या फिर दुबई में होगा आईपीएल

IPL 2024 Latest News: आईपीएल 2024 (Indian Premier League 2024) के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि बीसीसीआई अभी एशिया कप में व्यस्त है, लेकिन वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खत्म होते ही दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी के पहले हफ्ते में आईपीएल के लिए मिनी ऑक्शन आयोजित किया जाएगा। इसके बाद आईपीएल 2024 का बिगुल बज जाएगा। इस बार आईपीएल 2024 जल्द ही देखने को मिल सकता है, क्योंकि अगले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) भी होना है। ऐसे में हमें आईपीएल 2 महीने पहले देखने को मिल सकता है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि आईपीएल 2024 भारत में कहां होगा या कहीं और?

तो इस कारण बाहर होगा आईपीएल

IPL 2024 Trophy [PC: Google Images]
IPL 2024 Trophy [PC: Google Images]

भारत में अगले साल आम चुनाव (General Election 2024) है। इसलिए आईपीएल 2024 कहां और किस देश में आयोजित किया जाएगा, इसे लेकर हर दिन कोई न कोई नई अपडेट सामने आ रही है। इसी बीच एक बड़ा अपडेट आया है कि आईपीएल 2024 को हम यूएई (UAE) या साउथ अफ्रीका (South Africa) में देख सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बीसीसीआई कम से कम चार मैदानों पर आईपीएल कराने पर विचार कर रहा है। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने हाथ खड़े कर दिए हैं।

इसलिए अगर बीसीसीआई (BCCI) अपनी बात से पीछे नहीं हटती है तो आईपीएल को साउथ अफ्रीका या यूएई में शिफ्ट किया जा सकता है, जैसा कि हम पहले भी देख चुके हैं। इस बारे में ठोस तौर पर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन मिनी ऑक्शन (IPL Mini Action 2024) के बाद बीसीसीआई औपचारिक घोषणा कर सकता है। क्योंकि जल्द ही बीसीसीआई को आईपीएल के शेड्यूल की भी घोषणा करनी होगी। अगर आईपीएल 2024 भारत में नहीं हुआ तो यह फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा। क्योंकि आईपीएल को लेकर देश के अंदर एक अलग ही माहौल बना हुआ है।

Sharing Is Caring: