इन 4 खिलाड़िओ ने बनाया है वर्ल्ड कप में अनोखा रिकॉर्ड, कोई खिलाडी दूर-दूर तक नहीं

World Cup 2023: किसी भी खिलाड़ी के लिए विश्व कप में अपने देश के लिए खेलना एक सपना होता है लेकिन इस दुनिया में 4 खिलाडी ऐसे भी है जो एक नहीं बल्कि 2 देशों से वर्ल्ड कप खेल चुके है जी हाँ दोस्तों अपने बिलकुल सही पढ़ा यही सच है।

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है इंग्लैंड के बेहतरीन खिलाडी इयोन मोर्गन का। जिन्होंने इंग्लैंड के साथ साथ आयरलैंड के लिए भी वर्ल्ड कप खेला है। विश्व कप 2007 में आयरलैंड के लिए खेलने वाले इयोन मोर्गन ने 2011, 2015 और 2019 विश्व कप में इंग्लैंड की टीम के लिए वर्ल्ड कप खेला था। मोर्गन इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान बने जिन्होंने अपनी कप्तानी में पहली बार टीम को विश्व विजेता बनाया।

इंग्लैंड 2019 से पहले कभी भी इस वनडे विश्व कप में चैंपियन नहीं बना था। मोर्गन 2015 विश्व कप में भी इंग्लैंड के कप्तान थे, लेकिन उस वक्त टीम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी थी।

क्रिकेट वर्ल्ड कप में दो देशों के लिए खेलने वाले खिलाड़ी

इयोन मोर्गन-आयरलैंड/इंग्लैंड-2007/ 2011/ 2015/2019

एड जोएस-इंग्लैंड/आयरलैंड-2007/ 2011/2015

एंडरसन कमिंस-वेस्टइंडीज/कनाडा-1992/2007

केपलर वेसेल्स-ऑस्ट्रेलिया/द. अफ्रीका-1983/1992

Sharing Is Caring: