अफगानिस्तान ने कर दिया वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, विराट कोहली से लड़ाई करने वाले खिलाडी को मिली टीम में जगह

Afghanistan 2023 ODI World Cup Team: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने अगले महीने से भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप(ODI World Cup 2023) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह टीम एशिया कप(Asia Cup 2023) टीम से काफी अलग है। IPL में लखनऊ सुपर जाइंट्स(Lucknow Super Giants) के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज नवीन उल हक को अफगानिस्तान की इस वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है, तथा गुजरात टाइटंस के स्पिनर नूर अहमद को भी वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है।

एशिया कप 2023 के लिए 6 साल बाद टीम में वापसी करने वाले ऑलराउंडर करीम जनात को वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। इसके अलावा ऑलराउंडर गुलबदीन नैब को भी वर्ल्ड कप में शामिल नहीं किया गया है। उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है।

नवीन उल हक को विश्व कप टीम में मौका

Afghanistan ICC World Cup 2023 Squad [PC: Google Images]
Afghanistan ICC World Cup 2023 Squad [PC: Google Images]

आईपीएल(IPL) में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज नवीन उल हक(Naveen-ul-Haq) को वर्ल्ड कप टीम में मौका मिला है। उन्हें एशिया कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था, जिस पर कई सवाल उठे थे। नवीन भारतीय पिचों पर बल्लेबाजों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए अफगानिस्तान की टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमतुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल, रियाज हसन, अब्दुल्ला ओमरजई, राशिद खान, अब्दुल रहमान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी और नवीन उल हक।

रिजर्व प्लेयर्स – गुलबदीन नैब, सैफुद्दीन अशरफ, फरीद अहमद मलिक।

Sharing Is Caring: