वर्ल्ड कप से बहार हुआ कंगारू टीम का ये बल्लेबाज, बहुत बड़ी मुसीबत में आई 5 वर्ल्ड कप की विजेता टीम

World Cup 2023: 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड 2023 का आयोजन भारत में हो रहा है। एक तरफ जहां हर देश की टीम अपनी तैयारियां पूरी करने में लगी हुई है। वहीं विश्व कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान चोटिल हो गए है।

दरअसल, शुक्रवार को सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए ट्रेविस हेड (Travis Head) के हाथ पर जेराल्ड कोएत्जी की गेंद लग गई थी। इसके बाद उन्हें दर्द से कराहते देखा गया। फिजियो मैदान पर आए, चोट की गंभीरता को देखते हुए वह रिटायर हर्ट हो गए और दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आए।

ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने मैच के बाद कहा, “यह फ्रैक्चर है, लेकिन चोट कितनी गंभीर है इसका आकलन कल किया जाएगा। जहाँ तक विश्व कप 2023 में खेलने की बात है तो हमें उम्मीद है कि सब कुछ ठीक रहेगा।”

Sharing Is Caring: